adds

Page Nav

HIDE

Subscribe Us

latest

Advertisment

महाराष्ट्र के दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

  महाराष्ट्र के दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार काल्पनिक चित्र  एक देशी पिस्टल और एक 12 बोर का देशी कट्टा, 5 कारतूस सहित बाइक भी जब्त न...

 महाराष्ट्र के दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

काल्पनिक चित्र 

एक देशी पिस्टल और एक 12 बोर का देशी कट्टा, 5 कारतूस सहित बाइक भी जब्त

नेशन महाराष्ट्र न्यूज ब्युरो:- सेंधवा/वरला

(संपादक:- हेमकांत गायकवाड)

 वरला थाना पुलिस ने दो अवैध हथियार के साथ महाराष्ट्र के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से एक देशी पिस्टल और एक 12 बोर का देशी कट्टा, 5 कारतूस सहित बाइक भी जब्त की। एक आरोपी पर महाराष्ट्र में आर्म्स एक्ट सहित हत्या के प्रयास के केस दर्ज हैं। एक सप्ताह में पुलिस की तस्करों पर ये लगातार दूसरी कार्रवाई है। वरला थाना पुलिस ने बताया सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक पर दो बाहरी व्यक्ति हथियार खरीदने उमर्टी आए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए वरला थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर ने टीम गठित कर भेजी। टीम ने घेघांव नदी के पुलिया के पास छिपकर इंतजार किया। इस दौरान एक काले रंग की बिना नंबर की बाइक आते दिखी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों की तलाशी लेने पर आरोपी हिफजू रहमान पिता मोहम्मद इदरीश (30) निवासी नयापुरा मालेगांव जिला नासिक, महाराष्ट्र के कब्जे से एक देशी पिस्टल और आरोपी शेख अजरूद्दीन पिता शेख शहाबुद्दीन (24) निवासी दरेगांव, मालेगांव जिला नासिक, महाराष्ट्र के कब्जे से एक देशी 12 बोर का कट्टा मिला और जेब से पिस्टल के 5 कारतूस मिले। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की गई। इसमें आरोपी हिफजू रहमान के खिलाफ थाना आजाद नगर मालेगांव जिला नासिक में धारा 353 और 25 आर्म्स एक्ट और थाना मालेगांव सिटी जिला नासिक में धारा 307 के केस दर्ज होने की जानकारी मिली हैं। आरोपियों से हथियार तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

No comments