महुवा की जी.एच.भक्त हाईस्कूल में कन्या शिक्षा और स्कूल प्रवेशोत्सव का आयोजन चंद्रकांत सी पूजारी महुवा सुरत (गुजरात) (संपादक -:- हेमकांत ग...
महुवा की जी.एच.भक्त हाईस्कूल में कन्या शिक्षा और स्कूल प्रवेशोत्सव का आयोजन
चंद्रकांत सी पूजारी महुवा सुरत (गुजरात)
(संपादक -:- हेमकांत गायकवाड)
---------------------------
गुजरात राज्य के सुरत जिला स्थित महुवा के जी.एच. भक्त सार्वजनिक हाईस्कूल में दिनांक 26-06-2025 को मालिबा सांस्कृतिक भवन में कन्या शिक्षा महोत्सव एवं स्कूल प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तालुका के पदाधिकारियों, महुवा विभाग केळवणी मंडल के पदाधिकारियों, आमंत्रित अतिथियों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही।
महुवा १७० विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक श्री मोहनभाई ढोडिया ने ड्रॉपआउट दर में आई कमी और कन्या शिक्षा एवं प्रवेशोत्सव के माध्यम से समाज के उत्थान की बातें कहीं।
सूरत जिला पंचायत के सदस्य श्री जिनेशभाई भावसार, महुवा विभाग केळवणी मंडल के उपाध्यक्ष श्री गमनभाई ढीमर और महुवा भाजपा अध्यक्ष श्री भाविनभाई ने बच्चों को आगे बढ़ने और कठोर परिश्रम के बिना सफलता संभव नहीं है—इस विषय में प्रेरणादायक बातें साझा कीं।
विधायक महोदय, महुवा सामाजिक न्याय समिति के सदस्य और मंचासीन अतिथियों के कर-कमलों से विद्यालय का नाम विभिन्न क्षेत्रों में रोशन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
सभी उपस्थितजनों ने रोड सेफ्टी और पर्यावरण जागरूकता की शपथ ली। साथ ही, मुख्य अतिथियों के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
न्यूज प्रसिद्धी सहयोग
समता मीडिया सर्व्हिसेस
श्रीरामपूर (महाराष्ट्र स्टेट)

No comments