श्रीरामपूर नगर परिषद चुनाव मे कॉंग्रेस की हुवी बडी भारी जीत ! 20 पार्षदों के साथ नगराध्यक्षपद परभी कॉंग्रेस को मीली बडी भारी कामयाबी ! श्र...
श्रीरामपूर नगर परिषद चुनाव मे कॉंग्रेस की हुवी बडी भारी जीत !
20 पार्षदों के साथ नगराध्यक्षपद परभी कॉंग्रेस को मीली बडी भारी कामयाबी !
श्रीरामपूर / संवाददाता:
(संपादक -:- हेमकांत गायकवाड)
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (अहमदनगर) जिला स्थित श्रीरामपूर नगर परिषद चुनाव मे कॉंग्रेस पार्टी को बडी भारी जीत हासिल हुवी है !
श्रीरामपूर नगर परिषद के लिये कुल 34 पार्षद चुने गऐ जीसमे कॉंग्रेस 20, बीजेपी 10, शिवसेना (शिंदे) 3 और आझाद - 1,
जीसमे 20 पार्षदों के साथ कॉंग्रेस ने नगराध्यक्षपद (नगरपाल) के चुनाव मे भी भारी वोटो से जीत हासील की !
हालांकी श्रीरामपूर यह पहलेसे ही कॉंग्रेस का गढ माना जाता रहा, श्रीरामपूर विधानसभा चुनाव मे कॉंग्रेस के एमएलए हेमंत ओगले ने भी भारी वोटो से आपनी जीत हासील की हुवी है !
कॉंग्रेस पार्टी के हाथ इस चुनाव चिन्ह पर नगराध्यक्ष पद के लिये चुने गऐ करन जयंत ससाने श्रीरामपूर नगर परिषद मे पहले भी उप नगराध्यक्ष पद पर रह चुके है ! उनके माताजी राजश्री जयंत ससाने इन्होने कॉंग्रेस की ओर से दो टर्म श्रीरामपूर नगर परिषद मे नगराध्यक्षा पद को संभाला है ! उसीतरह उनके पीताजी स्वर्गीय जयंत मुरलीधर ससाने यह शिर्डी साईबाबा संस्थान के अध्यक्ष एवंम श्रीरामपूर विधानसभा के दो टर्म एमएलए रह चुके है !
साथही पत्नी दीपाली करन ससाने काँग्रेस (युथ) राष्ट्रीय सचीव पद का कार्य संभाले हुवे है !
ससाने परीवार पहलेसेही कॉंग्रेस से एकनिष्ठ होने के कारन कॉंग्रेस पार्टी के साथ साथ मतदाताओं मे भी उनके प्रती बडा विश्वास है ! उसीतरह श्रीरामपूर शहर और तहसील के लोग (मतदाता) बडे अमन पसंद होने के कारन हमेशा से यहां कॉंग्रेस पार्टी की जीत आज भी बरकरार है !

No comments